हिमाचल सरकार ने लाखों कर्मचारियों को दिया तोहफा

Tuesday, Jan 17, 2017 - 09:35 AM (IST)

शिमला: हिमाचल सरकार अपने लाखों कर्मचारियों को तोहफा देने जा रही है। सरकार ने अपने कर्मचारियों को 2 फीसदी डी.ए. देने का निर्णय लिया है जिससे सरकारी खजाने पर सालाना करीब 100 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। वित्त विभाग की तरफ से इस बारे अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। सरकार ने बीते साल जुलाई माह में डी.ए. का भुगतान करने संबंधी अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार कर्मचारियों को जनवरी माह के वेतन का डी.ए. वेतन के साथ नकद मिलेगा जबकि इससे पहले की बकाया राशि उनके जी.पी.एफ. खाते में जमा होगी।


डीए का एरियर डाला जाएगा जीपीएफ खातों में
जी.पी.एफ. के दायरे से बाहर आने वाले कर्मचारियों को इसका नकद भुगतान किया जाएगा। इस तरह अब डी.ए. 125 फीसदी से बढ़कर 127 फीसदी हो गया है। ऐसे कर्मचारी जो इस अवधि के बीच में सेवानिवृत्त हो गए हैं या जी.पी.एफ. खाता बंद हो गया है, उनको इसका भुगतान नकद किया जाएगा। डीए की दो प्रतिशत की अतिरिक्त किश्त जनवरी महीने की तनख्वाह में फरवरी में दी जाएगी। एक जुलाई 2016 से लेकर 31 दिसंबर 2016 के बीच का डीए का एरियर जीपीएफ खातों में डाला जाएगा।