PICS: बर्फ के ढेरों ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां, फिसल रहे लोग

Thursday, Jan 19, 2017 - 10:53 AM (IST)

शिमला: राजधानी शिमला के मुख्य बाजार की सड़कों में बर्फ के ढेर लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। बर्फबारी के बाद लगे ढेरों को अभी तक हटाया नहीं गया है। ये बर्फ के ढेर कई स्थानों पर लगे हैं। इन बर्फ के ढेरों से रिवोली से लक्कड़ बाजार को जाने वाला रास्ता दो भागों में तबदील हो गया है। दोनों ओर संकरा और तंग रास्ता होने के कारण दिन में लोगों की आवाजाही के समय 2 लाइनें लग जाती हैं। संकरे रास्ते होने के कारण हर दिन लोग बर्फ पर फिसलते रहते हैं। गौरतलब है कि शिमला की मंडी पहले ही अपनी तंगहाली का रोना रो रही है। ऊपर से बर्फ के लगे ढेरों ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। 


मार्गों को बहाल करने में हो रही दिक्कतें
लक्कड़ बाजार से संजौली जाने वाली सड़क पर वाहनों की आवाजाही को अब तक सुनिश्चित नहीं किया जा सका है। इस मार्ग पर भी संशय बरकरार है अगर यह मार्ग यातायात के लिए खुल भी जाता है तो हल्की बर्फबारी होने के कारण रास्तों पर लगे बर्फ के ढेर मुश्किलें पैदा कर देते हैं, जिससे कि रास्ता बंद होने की स्थिति बन जाती है। स्नो कटर के द्वारा साफ की गई बर्फ को अधिकतर किनारे तक ही सीमित कर दिया जाता है जिससे बर्फबारी के कारण और लगातार किनारे तक स्नो कटिंग के कारण सड़क पर बर्फ के ढेर से लग जाते हैं।