Watch Video: भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच को लेकर कड़ी सुरक्षा, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

Tuesday, Dec 05, 2017 - 11:51 AM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): 10 दिसंबर को धर्मशाला में भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले सीरीज के पहले वनडे मैच को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। प्रदेश पुलिस दर्शकों की सुरक्षा के लिए 900 से अधिक जवान तैनात करेगी। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन भी अपनी तरफ से 300 सुरक्षा कर्मी तैनात करेगी। सुरक्षा कर्मी मैदान के अलग-अलग स्थानों पर सेवाएं देंगे। इसके अलावा एचडी कैमरे हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। जिन प्रवेशद्वारों में दर्शकों के टिकट जांचे जाएंगे, वहां पर मेटल डिटेक्टर भी स्थापित किए होंगे। 


10 दिसंबर को खेला जाएगा मैच
एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि दोनो टीमें 7 दिसंबर को धर्मशाला पहुंचेगी और 8 और 9 दिसंबर को मैदान में खिलाड़ी अभ्यास करेंगे। जिसके बाद 10 दिसंबर को मैच खेला जाएगा। धर्मशाला स्टेडियम भारतीय मैदानों सहित विश्व के सबसे खूबसूरत मैदानों में शुमार किया जाता है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ की ओर से धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की नींब वर्ष 2002 में रखी थी 60 करोड़ रूपए की लगत से बने स्टेडियम में लगभग 27 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।