विज्ञान अध्यापक संघ ने सरकार से की यह मांग

Saturday, Sep 23, 2017 - 03:57 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ ने सरकार से मांग की है कि सत्र 2017-18 की वार्षिक परीक्षा में दसवीं के परीक्षा पेपर में 15 प्रश्र लघु स्तर की शामिल करने की मांग की है। संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर प्रधान नरेंद्र ठाकुर की अगवाई में सिराज के विधायक जय राम ठाकुर से मिला और मांग पत्र सौंपा। प्रधान ने बताया कि मांग पत्र में विधायक जय राम ठाकुर के माध्यम से मांग उठाई है कि नई पेंशन स्कीम को पूरी तरह से बंद किया जाए और पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए ताकि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

वर्तमान में महज 150 रूपए शिक्षकों को मिल रहा
उन्होंने कहा कि अनुबंधित शिक्षकों को  वरिष्ठता का लाभ नियुक्ति की तारीख से देने की भी मांग की है ताकि नियमितीकरण में उसका लाभ शिक्षकों को मिल सके। उन्होंने विज्ञान शिक्षकों को प्रायोगित भत्ता एक  हजार रूपए देने की भी मांग की है। जोकि वर्तमान में महज 150 रूपएविज्ञान शिक्षकों को मिल रहा है। विधायक जयराम ठाकुर ने संघ को अश्वस्त किया है कि विज्ञान शिक्षकों की मांगे जायज है और वह अपने स्तर पर उक्त मांगों की पैरवी करने का आश्वान दिया। इस अवसर पर कार्यालय सचिव चांद राम, चीफ पैटर्न हरिश ठाकुर, महासचिव जय सिंह ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।