Himachal: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्थगित की जमा दो कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 08:59 PM (IST)

धर्मशाला (विवेक): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ मार्च को प्रस्तावित जमा दो कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिला चंबा के तहत आते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी के परीक्षा केंद्र में अधीक्षक ने दसवीं की जगह जमा दो कक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र बांट दिए थे, लेकिन गलती का एहसास होने पर उन्होंने इन्हें एकत्रित कर पुन: दसवीं के पेपर बांटें। इस पर शिक्षा बोर्ड के पास ई-मेल से सायं साढ़े चार बजे के करीब शिकायत प्राप्त हुई। इस मामले को शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने पहली बार लांच की गई एग्जाम मित्र मोबाइल एप्लीकेशन के तहत परीक्षा शुरू होते ही वीडियो अपलोड करवाए जाने की सुविधा के तहत डाटाबेस में उपलब्ध वीडियो को देखा। जिस पर ये सही पाया गया। प्रश्नपत्र की गोपनीयता भंग होने के चलते आठ मार्च को प्रस्तावित अंग्रेजी विषय की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही एक टीम को भी शिक्षा बोर्ड ने इस मामले में जांच के लिए चुवाड़ी भेज दिया है। जिससे कि मौके पर भी जांच की जा सके और जो भी अन्य आवश्यक कदम हों वह उठाए जा सकें।

शुक्रवार को संचालित हुई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में ए सीरिज की बुकलैट में अन्य सीरीज के पेपर निकलने का मामला भी सामने आया है। बिलासपुर, मंडी सहित जिला के कई परीक्षा केंद्रों में यह मामला सामने आने की बात कही जा रही है। हालांकि केंद्रों में तैनात अधीक्षकों ने परीक्षाओं को सही पेपर उपलब्ध करवाकर परीक्षा पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय प्रदान कर दिया है। हालांकि बोर्ड सचिव का कहना है कि इस मामले में गोपनीय प्रिंटकर्त्ता पर कार्रवाई की जाएगी।

मौसम खराब होने के चलते बोर्ड की ओर से दुर्गम क्षेत्र पांगी, लाहौल-स्पीति में आठ मार्च तक की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन शुक्रवार को बोर्ड ने फ्लाइट के माध्यम से पांगी में पेपर का एक स्लॉट पहुंचा दिया है। लाहौल-स्पीति में भी पेपर पहुंचा दिया गया है।

सचिव हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जिला चम्बा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी परीक्षा केंद्र में गलती से अधीक्षक ने दसवीं की जगह जमा दो कक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र बांट दिए थे, लेकिन गलती का एहसास होने पर उन्होंने इन्हें एकत्रित कर पुन: दसवीं के पेपर बांटें। इस पर शिक्षा बोर्ड के पास ई-मेल से सायं साढ़े चार बजे के करीब शिकायत प्राप्त हुई। इसके चलते बोर्ड ने शनिवार को होने वाली जमा दो की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। वहीं शुक्रवार को ए सीरिज के पेपर बुकलैट में अन्य सीरिज के पेपर निकलने का मामला भी सामने आया हे। इसको लेकर भी गोपनीय प्रिंटकर्त्ता पर कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News