स्कूल में आयरन की गोलियां खाने बच्चों का बुरा हाल, मचा हड़कंप

Thursday, Oct 26, 2017 - 04:49 PM (IST)

बंजार : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल में आयरन की गोलियां खाने के बाद छठी, 7वीं तथा 9वीं कक्षा के कई छात्र-छात्राओं की पेट दर्द की शिकायत के बाद हालत बिगडऩे लगी। कई बच्चों को इतना अधिक पेट दर्द हुआ कि उन्हें बंजार अस्पताल में उपचार के लिए लाना पड़ा। अस्पताल पहुंचे छात्र-छात्राओं की संख्या तकरीबन 10 पहुंच गई। कई छात्राओं को पेट दर्द के मारे बुरा हाल हो रहा था, जिससे स्कूल के अध्यापकों द्वारा बच्चों को तुरंत उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया।

स्कूल अध्यापकों ने राहत की सांस ली  
छात्र-छात्राओं ने अपने बयान में कहा कि सुबह उन्होंने स्कूल द्वारा दी गई आयरन की गोलियां खाई थीं जोकि लगभग सभी छात्र-छात्राओं को दी गई थीं लेकिन केवल 10 छात्र-छात्राओं को पेट दर्द की शिकायत सामने आई। बहरहाल अस्पताल में छात्र-छात्राओं को उपचार मिलने के बाद उनकी हालत में सुधार के चलते उन्हें छुट्टी देकर घर भेज दिया है तथा स्कूल अध्यापकों ने राहत की सांस ली है।