ऊना सब्जी मंडी में उड़ रही नियमों की धज्जियां

Thursday, Feb 08, 2018 - 02:26 PM (IST)

ऊना(अमित):ऊना के जिला सचिवालय से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित सब्जी मंडी में धड़ल्ले से पॉलिथीन के लिफाफों का प्रयोग हो रहा है। लेकिन प्रशासन आंखे मूंद कर माननीय न्यायालय के आदेशों की अवहेलना होते देख रहा है। सब्जी मंडी में किसान बड़े-बड़े पॉलिथीन के लिफाफों में सब्जियां भरकर बेच रहे है। यह पॉलीथिन के लिफाफे सब्जी मंडी से पूरे जिला में पहुंच रहे है। इन पॉलिथीन के लिफाफों से कहीं न कहीं पीएम मोदी का स्वच्छ भारत अभियान भी प्रभावित हो रहा है। ऐसा नहीं है कि अधिकारीयों को इस मामले की जानकारी नहीं है।

पंजाब से आने वाले किसान ही ज्यादातर पॉलीथिन ला रहे
कुछ दिन पहले कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने भी सब्जी मंडी का दौरा किया था और उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे। उस समय भी सब्जी मंडी में जगह-जगह सब्जियों से भरे पॉलीथिन पड़े थे। बाबजूद इसके भी किसी अधिकारी कर्मचारी ने इस पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई। सब्जी उपज मंडी के सचिव की माने तो इस मामले को पुलिस और प्रशासन के अधिकारीयों के ध्यान में लाया गया है। वहीँ एसडीएम ऊना की माने तो उन्होंने स्वंय कई दफा सब्जी मंडी में पॉलोथिन को लेकर चालान किए है। लेकिन पंजाब से आने वाले किसान ही ज्यादातर पॉलीथिन ला रहे है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।