पांवटा में सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे बेसहारा गोवंश, दुर्घटना का बना रहता है डर (Video)

Tuesday, Jul 30, 2019 - 04:19 PM (IST)

पांवटा साहिब(प्रेम वर्मा): पांवटा की सड़कों पर इन दिनों आवारा पशु मौत बनकर घूम रहे हैं। जी हां, विश्वास नहीं हो रहा तो जरा इन तस्वीरों को देख लीजिए। तस्वीरे नाहन देहरादून NH व पांवटा बाजार की है, जिस पर आवारा पशु खुलेआम घूमते देखे जा सकते हैं। आलम यह हो गया है कि आवारा पशुओं के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होने का डर बना रहता है। स्थानीय लोग इन आवारा पशुओं से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि आए दिन यहां पर ट्रैफिक जाम व हादसे इन आवारा पशुओं की वजह से होते रहते हैं लोगों ने बताया कि कई बार तो यह पशु सड़क पर ऐसे खड़े हो जाते हैं और फिर हटते नहीं जिस कारण यहां पर यातायात बाधित हो जाता है। वहीं कई बार ऐसा भी देखा गया है कि दोपहिया वाहन चालक इन पशुओं की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

स्थानीय सब्जी व फल विक्रेताओं ने बताया कि यह आवारा पशु कई बार उनकी सब्जी व फलों पर भी मुंह मार कर उनका नुकसान कर देते हैं उन्होंने बताया कि प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण आए दिन ये पशु बाजार व सड़कों पर यूं ही घूमते रहते हैं मानो प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हो। स्थानीय निवासी ने बताया के यूं तो सरकार गोवंश को लेकर अनेक योजनाएं चला रही है मगर धरातल पर कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है क्योंकि पांवटा साहिब में आए दिन ये आवारा पशु बाजार में सड़कों पर दिखाई देते हैं जिस कारण लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है।

kirti