10वीं व 12वीं कक्षा का परिणाम निंदनीय, प्रमोट करने की बात कर बोर्ड ने 5500 छात्रों को किया फेल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 02:17 PM (IST)

नाहन (दलीप) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षा के घोषित किए परिणाम को लेकर एनएसयूआई ने अपत्ति जताई है। एनएसयूआई ने 10वीं व 12वीं कक्षा के 5500 से छात्रों को फेल करने और 700 छात्रों की कंपामर्टमेंट देने पर एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि हाल ही में घोषित किए गए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा नतीजे निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जब छात्रों को प्रमोट करने की बात कहीं गई थी तो प्रदेश में 5500 छात्रों को फेल कैसे किया गया। इसके अलावा 700 छात्रों की कंपार्टमेंट दी गई है। उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग करते हुए फेल किए गए छात्रों को एक ओर मौका देने की गुहार लगाई है। क्योंकि बीते वर्ष कोरोना महामारी की वजह से न तो नियमित कक्षाएं लग पाई और न ही परीक्षाएं हो पाई थी ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News