''मतदान करना हरेक नागरिक का दायित्व''

Monday, Apr 08, 2019 - 02:25 PM (IST)

नादौन : तहसील कल्याण अधिकारी नादौन एवं विधानसभा चुनाव क्षेत्र नादौन स्वीप कमेटी के सदस्य सुभाष चंद कौशल ने पर्यवेक्षक वृत्त कांगू के कार्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में सुभाष चंद कौशल तहसील कल्याण अधिकारी नादौन द्वारा मतदान का महत्व व मतदान प्रक्रिया के बारे में विशेष जानकारी दी गई।

उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि 19 मई, 2019 को होने वाले लोकसभा के चुनावों में अपने मत का प्रयोग करना कानूनी अधिकार ही नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व भी है। हर नागरिक को अपने मत का प्रयोग कर सरकार का गठन करने में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि मतदान शत-प्रतिशत हो। उन्होंने अनुरोध किया कि वृत्त व्यक्तियों व दिव्यांग व्यक्तियों को मतदान करने में पूर्ण सहयोग करना भी हम सभी का दायित्व है ताकि मतदान शत-प्रतिशत हो।
 

kirti