आस्था और उत्साह के आगे फीकी पड़ी बारिश, भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे मां नयना देवी के दरबार

Tuesday, Oct 01, 2019 - 05:37 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में शारदीय नवरात्रों के दौरान तेज बरसात का दौर जारी है। हालांकि पिछले 3 दिनों से रुक-रुक कर बरसात हो रही है लेकिन बरसात के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। भारी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दरबार में नवरात्र पूजन के लिए पहुंच रहे हैं।

हालांकि रविवार के दिन प्रथम नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ मंदिर में देखने को मिली। उसके पश्चात भीड़ में थोड़ी कमी आई है लेकिन अपेक्षा के अनुरूप श्रद्धालुओं का मंदिर में पहुंचना जारी है। पंजाब हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु जहां कन्या पूजन औओर हवन यज्ञ कर रहे हैं वहीं अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

श्रद्धालुओं का कहना है की भारी बारिश के दौरान भी मां नयना देवी पर उनकी आस्था बनी हुई है। मां के दरबार में जो भी मनोकामना मांगी जाती है। वह जरूर पूरी होती है। वहीं मौसम के ख़ुशनुमार होने से श्रद्धालुओं में ख़ुशी का माहौल भी है।

Edited By

Simpy Khanna