गर्मी से राहत बनकर आई बारिश बनी किसानों की आफत

Sunday, Apr 18, 2021 - 11:48 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : पिछले कुछ दिनों से बढ़ती गर्मी पर शनिवार को हुई तेज बारिश ने राहत तो प्रदान की लेकिन किसानों के लिए यह बारिश आफत बन गई। गेहूं की फसल की कटाई के दौरान तेज बारिश ने किसानों के माथे पर चिंताओं की लकीरें खींच दी। पहले ही समय पर बारिश न होने से अच्छी पैदावार न होने से मायूस किसानों को अब फसल कटाई के दौरान बारिश ने चिंता में डाल दिया। जिला कांगड़ा के निचले तथा चंगर क्षेत्रों में फसल कटाई और थ्रैशिंग का काम जोरों पर चला हुआ है। शुक्रवार शाम के बाद बदले मौसम और शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश के दौर से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। जिसके चलते लोगों को दोबारा से गर्म कपड़े पहनने पड़े। शनिवार को धर्मशाला का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं बारिश के बाद यह लुढ़क कर 11.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं 5.8 मिलीलीटर बारिश भी दर्ज की गई। इस बारिश से वन महकमे को राहत मिली है। जंगलों में आगजनी की बढ़ती घटनाओं से होने वाले नुकसान से बारिश के चलते राहत मिली।

धर्मशाला सर्कल में 15 अप्रैल तक 108 आगजनी की घटनाएं

फायर सीजन शुरू होने से पहले ही वनों में आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई थी। फरवरी माह में 2 जबकि मार्च में ही 14 आगजनी के मामले सामने आए थे। वन विभाग के धर्मशाला सर्कल के अंतर्गत 15 अप्रैल तक जंगलों में आग की 108 घटनाएं सामने आई। इसी माह 4 से 6 अप्रैल के बीच ही सर्वाधिक 41 मामले सामने आए थे। जंगलों में लगी आग से 483.75 एरिया प्रभावित हुआ है, जिसमें 322.5 हेक्टेयर नेचुरल एरिया और 161.25 हेक्टेयर प्लांटिंग एरिया शामिल है। इससे 15 लाख 44 हजार 590 रुपये का नुकसान भी हो चुका है।
 

Content Writer

prashant sharma