नलवाड़ी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लगा पंजाबी गीतों का तड़का

Saturday, Mar 24, 2018 - 09:59 AM (IST)

सुंदरनगर : राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक मनकीरत औलख के नाम रही। औलख ने मुंडा बदनाम हो गया, पिंड तेरा सारा गैंगलैंड बणया, कद्र करीदी नखरे नी करीदे व दिल साडा चोरी हो गया जैसे पंजाबी गानों की एक के बाद एक धमाकेदार प्रस्तुतियां देकर पंडाल में बैठक दर्शकों को झूमने के लिए विवश कर दिया। इससे पूर्व मांडव्य कला मंच मंडी के कलाकारों ने लुड्डी की शानदार प्रस्तुतियां पेश कर वाहवाही बटोरी जबकि नटराज डांस अकादमी मंडी के कलाकारों ने भी सतरंगी छटा बिखेरी। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में नाचन विस क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला समिति के अध्यक्ष एवं एस.डी.एम. राहुल चौहान ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृतिचिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इससे पूर्व दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूरजमणि के शहनाई वादन से हुआ।

पंजाबी कलाकार मनकीरत औलख ने धूम मचाई 
मेले की दूसरी संध्या में बेशक पंजाबी कलाकार मनकीरत औलख ने धूम मचाई लेकिन लोकल कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मनकीरत औलख की प्रस्तुतियों से पहले विनोद कुमार, ज्वाली से कुलभूषण शर्मा व राजकीय इंजीनियरिंग कालेज उदयपुर के छात्रों ने प्रस्तुतियां दीं जबकि रा.व.मा.पा. जैदेवी के छात्रों ने भी योग व विज्ञान पर डांस पर आधारित विभिन्न प्रस्तुतियां पेश कीं। इसके अलावा स्यांजी क्षेत्र से चरणदास, मलोह से दीक्षा ठाकुर, सुंदरनगर के महेश कुमार, नीव शर्मा, जैदेवी के खेमू चौहान म्यूजिकल ग्रुप, मंडी से शिवांगी, हरवाणी से मनीष अटल, कनैड से अमीषा म्यूजिकल ग्रुप, चांगर से अक्षय सैनी व अरठीं से सुरेंद्र कुमार समेत अन्य स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। 
 
 

Punjab Kesari