नवविवाहिता की मौत पर उबाल- थाने का घेराव कर परिजनों ने जमकर की नारेबाजी(video)

Thursday, Mar 22, 2018 - 01:47 PM (IST)

पांवटा साहिब(सतीश): पांवटा साहिब में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। नवविवाहिता के परिजनों ने पुलिस पर सही तरीके से मामले में छानबीन न करने के आरोप लगाए हैं। बुधवार दोपहर बाद पड़ोसी राज्य हरियाणा से पांवटा साहिब पहुंचे गुस्साए लोगों व परिजनों ने पांवटा साहिब थाना का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल पांवटा साहिब के एकता कालोनी में ब्याही एक नवविवाहिता के परिजनों ने पुलिस द्वारा अपनाएं जा रहे ढुलमुल रवैये पर विरोध प्रकट किया।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मौत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।नवविाहिता के भाई व अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि उन्हें आशंका है कि उनकी लड़की की हत्या हुई है। पांवटा साहिब की एकता कालोनी में 25 वर्षीय नवविवाहिता एकता ने फंदा लगा कर अपनी जान दे दी थी, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया। लेकिन तीन 3 बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। हरियाणा से पांवटा साहिब में इस युवती की शादी सिर्फ 4 माह पहले हुई थी। फिलहाल अभी मृतका के परिजन गुस्से में है। इस पूरे मामले में मृतका के परिजनों ने पुलिस पर राजनीतिक दबाव में काम करने के आरोप लगाने के बाद प्रदेश सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है। 
 

Punjab Kesari