इस शहर के लोगों को अभी तक नहीं मिली ये सुविधा, आदि मानव सी जिंदगी जीने को मजबूर

Friday, Oct 06, 2017 - 09:35 AM (IST)

तेलका : विकास खंड सलूणी की 2 पंचायतें आज भी आदि मानव का जीवन जीने को मजबूर हैं। विकास खंड की सालवां और सियुला पंचायतों को न तो सड़क सुविधा मिली है और न ही अन्य मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध हो रही हैं। पंचायतों के हालात ऐसे हैं कि लोगों को जरूरत की खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान पीठ या घोड़ों पर लाद कर गांवों तक पहुंचाना पड़ता है।

ग्रामीणों को सबसे ज्यादा  हो रही दिक्कत
इससे न केवल उन्हें आॢथक नुक्सान झेलना पड़ रहा है बल्कि समय की भी बर्बादी हो रही है। इसके अलावा ग्रामीणों को सबसे ज्यादा दिक्कत उस समय आती है जब गांव में कोई व्यक्ति बीमार हो जाए। ऐसी स्थिति में बीमार व्यक्ति को पालकी या पीठ पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है, जिससे कई बार बीमार रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। ऐसे में यदि बंदोखी से धनेल तक सड़क का कार्य पूरा हो जाता है तो इससे उक्त गांवों के कई लोग लाभान्वित होंगे।