यहां लोगों को नहीं मिल रही ये सुविधा, पढ़ें पूरी खबर

Tuesday, Oct 10, 2017 - 05:08 PM (IST)

सुरंगानी : विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत भजोतरा के बाशिंदे आज भी सड़क  सुविधा के लिए तरस रहे हैं। इन क्षेत्रों के लिए विभाग द्वारा केवल कागजों के पन्नों को भरकर ही काम चलाया जा रहा है, जिस कारण इन क्षेत्रों के लोगों के लिए इस सुविधा की एक जो उम्मीद बंधी थी, वह भी अब टूटती ही नजर आ रही है। यदि विभाग व सरकार सड़क मार्ग को पूरा कर देती है तो इस पंचायत के गांव हल्ला, खडज़ोता, गोल्ड, मोहन, संगोटी, गतका धिवाला, पंजोगा, खलो, सेरी, वैलूण व कंडेली आदि दर्जनों गांवों के बाशिंदों को लाभ मिलेगा। क्षेत्र के बाशिंदों बलदेव राम, चमारू राम, चेत राम, मोहन लाल, नाम सिंह, इकबाल खान, दीन मुहम्मद, दिलो कुमारी, छकनू, सीता देवी, चिलो कुमारी, चंचलो देवी और शीला कुमारी आदि का कहना है कि आज भी लोग घोड़ों व खच्चरों के सहारे ही जीवन बसर कर रहे हैं, जिस कारण महंगाई के इस दौर में उन्हें मजबूरन महंगे दामों पर राशन खरीदना पड़ रहा है, जिससे जहां इसका आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है वहीं रही-सही कसर मरीजों को लाने व ले जाने में पूरी हो रही है।

इस अधूरे सड़क मार्ग को जल्द पूरा किया जाए
गृह निर्माण की सामग्री जो पहले ही बाजारों में महंगे दामों पर मिल रही है वहीं रही-सही कसर इन सामग्रियों की ढुलाई पूरी कर रही है। इन क्षेत्रों के बाशिंदों ने विभाग के आलाधिकारियों से गुहार लगाई है कि इन क्षेत्रों के लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए हमारे इस अधूरे सड़क मार्ग को पूरा किया जाए, ताकि पिछले काफी वर्षों से इस सुविधा की उम्मीद में बैठे लोगों का सपना पूरा हो सके।