यहां खस्ता रास्ते से गुजरने को मजबूर लोग, मांग के बाद भी नहीं निकला कोई हल

Sunday, Mar 11, 2018 - 01:32 PM (IST)

सिहुंता : तहसील मुख्यालय की सिहुंता पंचायत के वार्ड नंबर-5 टीयूकरा को जोड़ने वाला सिहुंता-टीयूकरा पैदल रास्ते के खस्ताहाल होने के कारण ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की इस रास्ते को सुधारने की लंबे समय से मांग चली आ रही है परंतु इस रास्ते के निर्माण में कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं। प्रभावित स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सिहुंता से करीबन 300 मीटर की लंबाई वाला यह रास्ता पिछले दो दशक पूर्व बना था जोकि वर्तमान में पूरी तरह उखड़ गया है तथा इस रास्ते में चलना काफी मुश्किल भरा हो गया है। इस रास्ते से टीयूकरा, पारला राख, गोजु व रिया बासी की सैंकड़ों की आबादी लाभान्वित होती है। इस रास्ते का स्थायी बाशिंदों के अलावा अन्य किसान व पशुपालक भी उपयोग करते हैं।


अंधेरे के कारण लोगों को ठोकरें खानी पड़ती हैं
प्रभावित लोगों ने बताया कि कई वर्ष पहले इसी पैदल रास्ते पर एक स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी जो करीब करीब 2 महीने ही चल पाई तथा पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी है जबकि इसके साथ लगी सिहुंता बाजार की बाकी लाइटें ठीक हालत में चल रही हैं। उन्होंने कहा कि मेन बाजार के साथ गांव होने के कारण ग्रामीण अक्सर देर शाम तक आवागमन बाजार के लिए करते हैं परंतु खंडहर रास्ते के साथ अंधेरा छाए रहने के कारण लोगों को ठोकरें खानी पड़ती हैं। पंचायत से गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। कई पक्के रास्तों को बार-बार पक्का किया जा रहा है जबकि जहां जरूरत है उन रास्तों को बनाना पंचायत जरूरी नहीं समझती।