सातवें आसमान पर पहुंचा लोगों का गुस्सा, स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर आमरण अनशन

Thursday, Jul 06, 2017 - 05:32 PM (IST)

शिमला/बिलासपुर: यहां डॉक्टरों की कमी से खफा लोग अब गुस्से में हैं। गुरुवार को बिलासपुर जिला से शिमला पहुंचे करीब 2 दर्जन लोग स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह के घर के बाहर आमरण अनशन पर बैठ गए। लोगों की मांग है कि अस्पताल में लंबे समय से बुनियादी बीमारियों के इलाज के लिए डॉक्टर तक उपलब्ध नही हैं। बिलासपुर के सुभाष शर्मा इस मामले पर पहले ही 9 दिन तक अनशन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 9 दिन वे आमरण अनशन पर बैठे तो अधिकारियों ने उन्हें दो डॉक्टरों को बिलासपुर अस्पताल भेजने के आदेश दिखाए, लेकिन वे भी वहां नहीं पहुंचे।


मरीजों को इलाज के लिए नहीं मिल रहे चिकित्सक
इन लोगों का मानना है कि सरकार और स्वास्थ्य मंत्री ने इनके साथ धोखा किया है और मरीजों को इलाज के लिए चिकित्सक तक नहीं मिल रहे हैं। लोगों ने अब यह तय कर लिया है कि जब तक वह डॉक्टर बिलासपुर में ज्वाइन नहीं करते और एक अन्य डॉक्टर की तैनाती के आदेश नहीं किए जाते तब तक यह अनशन जारी रहेगा। बिलासपुर अस्पताल में 25 पदों के लिए केवल मात्र 6 डॉक्टर ही उपलब्ध है, जिसमें से आम बीमारियों, मैडिसिन और सर्जरी आदि के लिए कोई भी डॉक्टर नहीं है।