Bilaspur: गश्त कर रही पुलिस टीम ने व्यक्ति से शराब की 36 बोतलें पकड़ी
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 04:24 PM (IST)
झंडूता (जीवन): पुलिस थाना झंडूता की एक टीम गत देर शाम गश्त पर थी। मुकडाना के पास एक व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया। पुलिस ने शक के आधार पर बोरों को खोलकर चैक किया तो तीन पेटियां पाई गईं, जिन्हें खोलकर चैक किया गया तो इनके अन्दर 36 बोतलें शराब देशी संतरा मार्का बरामद हुई।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना प्रभारी झंडूता जगदीश कुमार ने की। आरोपी ने अपना नाम प्यार सिंह पुत्र हरि राम गांव मुकडाना तहसील झंडूता जिला बिलासपुर बतलाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।