कांगड़ा अस्पताल में पॉजिटिव आए रोगी ने किया हंगामा

Tuesday, May 11, 2021 - 11:17 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : उपमंडल अस्पताल कांगड़ा के अंतर्गत एक व्यक्ति जोकि रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। उसके बाद उसने फिर अपना दूसरी बार टेस्ट डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा में जाकर अपना टेस्ट करवाया, जहां उसको नैगेटिव बताया गया। उस व्यक्ति ने टांडा से आने के बाद कांगड़ा उपमंडल के डाॅक्टरों व स्टाफ के साथ हंगामा किया कि मुझे पॉजिटिव कैसे बताया गया। इस बारे में जब बी.एम.ओ. तियारा डाॅ. संजय भारद्वाज व एस.डी.एम. कांगड़ा अभिषेक वर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि गॉइडलाईन के अनुसार अगर कोई व्यक्ति एक जगह पॉजिटिव आता है तो वह पॉजिटिव ही माना जाता है और उसको दूसरी जगह जाकर टेस्ट नहीं करवाना होता है।

इस हंगामे की सूचना अस्पताल प्रशासन ने एस.डी.एम. कांगड़ा व पुलिस को दी गई। एस.डी.एम. कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने कहा कि पुलिस के आने के बाद उस व्यक्ति ने माफी मांगी और अपनी गलती का स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि अब कांगड़ा उपमंडल अस्पताल में एक पुलिस कर्मी को तैनात कर दिया गया है। वहीं इस बारे बी.एम.ओ. तियारा डाॅ. संजय भारद्वाज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अपना कार्य पूरा जोर लगाकर कर रहा है। यदि कोई व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के काम में बाधा उत्पन्न करता है या दुव्र्यवहार करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत आर्थिक दंड अथवा कारावास अथवा दोनों का प्रावधान है। उन्होंने सर्वसाधारण से अपील की है कि कृपया इस कोविड महामारी के दौरान सरकार से सहयोग करें। इस समय यह देखा गया है कि जबकि परिवार वाले और रिश्तेदार भी आगे नहीं आ रहे हैं।
 

Content Writer

prashant sharma