किराया तो पूरा पर मंजिल से पहले ही उतार दिए जाते हैं यात्री

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 02:08 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बस किराया पूरा लेकिन श्रद्धालुओं एवं यात्रियां को गंतव्य से 3 किलोमीटर पीछे ही उतार दिया जाता है। यह मामला किसी ग्रामीण क्षेत्र का नहीं बल्कि ऐसा विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में हो रहा है। ऐसा भी किसी प्राइवेट बस सेवा द्वारा नहीं बल्कि हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर की बस सेवा के द्वारा किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से जब लोगों ने इसकी शिकायत मीडिया से की तो मौके पर जाकर देखा गया कि बिलासपुर से नंगल बाया श्री नैना देवी होकर जाने वाली बस हर रोज श्री नैना देवी के मुख्य बस अड्डा पर जाती ही नहीं है। जो भी श्रद्धालु या स्थानीय लोग इस बस में सफर कर रहे होते हैं उनसे किराया तो पूरा श्री नैना देवी तक लिया जाता है, लेकिन उन्हें 3 किलोमीटर पीछे घवंडल चौक पर ही उतार दिया जाता है और फिर वहां से टैक्सी करके श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचना पड़ता है।

जब इस संदर्भ में बस कंडक्टर से बात की तो उसने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि वह तो कुछ ही दिनों से इस रूट पर आ रहा है, उसे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन जब चालक से पूछा गया तो उसने कहा कि कंडक्टर इसके बारे में बताएगा। लेकिन सवारियों ने कहा कि उन्हें पैदल मुख्य बस अड्डा से घवांडल चौक तक बस पकड़ने के लिए पहुंचना पड़ता है। समय तो बर्बाद होता है साथ में किराया भी पूरा लिया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News