परिचालक लगा रहे परिवहन निगम को चूना, पढ़ें पूरी खबर !

Wednesday, Jul 05, 2017 - 01:08 PM (IST)

कुल्लू: सरकार भले ही भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए बड़े-बड़े दावे करती हो लेकिन सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। सरकार के कर्मचारी एवं अधिकारी भ्रष्टाचार को खत्म करने की बजाय अत्यधिक प्रोत्साहन दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कुल्लू एवं केलांग परिवहन निगम डिपो में देखने को मिल रहा है। परिवहन निगम की बसों में तैनात परिचालक यात्रियों के माध्यम से सरकार को भारी चूना लगा रहे हैं। पुख्ता सूत्रों के अनुसार जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति के कई रूटों में परिचालक यात्रियों से आधे रूट का किराया वसूल रहे हैं। हालांकि निगम की सभी बसों में ऐसा नहीं है लेकिन यहां उनकी कुछ बसों में यह गैर-कानूनी कार्य धड़ल्ले से हो रहा है। 


परिचालक टिकट काटते समय यात्रियों को आधे रूट से यात्रा करने के लिए समझाते हैं
बताया जाता है कि बस परिचालक टिकट काटते समय यात्रियों को आधे रूट से यात्रा करने के लिए समझाते हैं। हालांकि निगम ने कुल्लू व लाहौल-स्पीति में कई बस रूटों पर टिकट जांच अधिकारी तैनात कर दिए हैं लेकिन सरकार को चूना लगा रहे बस परिचालकों पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रहे हैं। मंगलवार को एक यात्री ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वह कुल्लू से मनाली की ओर जा रहा था कि बस परिचालक ने उसका टिकट काट दिया और कहा कि जब भी कोई निरीक्षक टिकट की जांच के लिए आए तो बताना कि कुल्लू नहीं नग्गर से बैठा है। इससे यात्रियों और परिचालक की मिलीभगत साफ जाहिर होती है। ऐसे में न जाने सरकार को हर रोज कितना चूना लगता है, यह कहना मुश्किल है। हैरानी की बात है कि कुल्लू व लाहौल के बस रूटों में इस तरह के घोटाले की भनक तक नहीं लग रही है।