यहां ऑनलाइन फल-फूल रहा देह व्यापार का धंधा, ऐसे हुआ भंडाफोड़

Sunday, Nov 03, 2019 - 10:46 AM (IST)

कालाअंब (सिरमौर): औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में ऑनलाइन देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है। जहां जिस्म परोसने का दावा करने वाली एक साइट चलाई जा रही है। इसमें क्षेत्र की खूबसूरत गर्ल बताकर फोटो तक दिखाई जा रही है। मामला तब ध्यान में आया जब किसी व्यक्ति ने पिन कोड को जानने के लिए गूगल पर सर्च किया। उसके बाद नाहन की इस साइट का विज्ञापन सामने आया। यदि इस साइट के दावे पर यकीन किया जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि अब देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है। साथ ही इस धंधे में हाई सोसायटी के युवक-युवतियों की संलिप्ता से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।  

कालाअंब के बुद्धीजीवी वर्ग की मानें तो इस प्रकार की साइटों के माध्यम से कालाअंब के थ्री स्टार व चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटलों में लड़कियों को भेजा जा रहा है। गौर हो कि पिंक एस्कोर्ट नाम की ये साइट मुंबई से चलाई जा रही है जिसमें नाहन के आस-पास के इलाकों में देह व्यापार करने वाली लड़कियों की फोटो दिखाई जाने का दावा किया गया है। साथ ही इस साइट पर नंबर भी दिया गया है जिस पर व्हाट्सएप के माध्यम से विभिन्न प्रकार के तबके की महिलाओं व लड़कियों के भेजे जाने की बात की गई है। लोगों का कहना है कि देह व्यापार जैसे घिनौने कार्य को बढ़ावा देने वाली ऐसी साइटों पर पुलिस साइबर कानून के तहत पूरी तरह से रोक लगाई जानी चाहिए। इस बारे में एस.पी. सिरमौर अजय कुमार ने बताया कि साइट को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

Ekta