कोरोना संकटकाल में प्रदेश सरकार की सहायता के लिए तैयार एन.एस.यू.आई.

Wednesday, May 19, 2021 - 04:10 PM (IST)

चम्बा (काकू): कोरोना के बढ़ते मामलों से पैदा हुई स्थिति पर एन.एस.यू.आई. ने चिंता जताई है। एन.एस.यू.आई. के प्रदेश महासचिव यासीन बट्ट ने सी.एम. जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बताया की जिस प्रकार कोरोना के मामले बढ़ रहे उसे देखते हुए प्रदेश के विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के छात्र -छत्राओ को वैक्सीनेशन में वरीयता दी जाए। साथ ही जिन बच्चों के माता पिता अथवा परिजन या घर मे कमाने वाले सदस्य की कोरोना से मौत हुई है उन सभी को जे.एड.के. प्रशासन के तर्ज पर विशेष सहायता अनुदान प्रदान की मांग की।

इसके अलावा बी.पी.एल. परिवारों, छोटे दुकानदारों, निम्न स्तर के व्यवसायियों के खातों मे 5-5 हजार की राशी वित्तीय सहायता के रूप मे प्रदान की जाए। उन्होंने बताया कि सी.एम से एन.-95 मास्क व सैनिटाइजर आदि के दामों को निश्चित करने की मांग को उठाया। बट्ट ने कहा कि एच.पी.पी.एस.सी. व एच.पी.एस.एस.सी. सभी अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को चयन परीक्षाओं में दो वर्ष की छूट देने का भी आग्रह किया। एन.एस.यू.आई. अपने स्तर पर तो आम जनमानस की सहायता कर ही रही।

Content Writer

Kaku Chauhan