इंदौरा के युवक की मामले में नया मोड़, महिला से लिया था चिट्टा

Saturday, Nov 10, 2018 - 02:32 PM (IST)

इंदौरा (अजीज) : जिला कांगड़ा के उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत समीपवर्ती गांव चूहड़पुर के 26 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदि था और उसने गत दिवस अपने साथियों सहित एक महिला से चिट्टा लिया था। जिसके चलते नशे की ओवरडोज से युवक की मौत के क्यास लगाए जा रहे थे। वहीं पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए छानबीन कर रही थी। पुलिस ने मृतक सचिन कटोच पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी गांव चूहड़पुर के मित्रों को पूछताछ हेतु पुलिस थाना इंदौरा तलब किया। घण्टों चली गहन पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने एक महिला के घर से हैरोइन ( चिट्टा ) खरीदा था।

ड्रग्स की मौत में प्रदेश का पहला 304 का मामला

उधर, उक्त महिला से चिट्टा खरीदने के बाद युवक की मौत के चलते महिला के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला भारतीय दण्ड विधान की धारा 304 के अंतर्गत दर्ज किया जा रहा है। जो ड्रग्स था। मौत से इस धारा के तहत दर्ज किया जाने वाला प्रदेश का पहला मामला है। महिला की पहचान रिम्पी पत्नी कुलदीप निवासी तमोता, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रूप में की गई है। जो प्राय: डमटाल स्थित अपने किसी रिश्तेदार के पास आकर रहा करती थी। पुलिस के अनुसार उक्त युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गत दिवस डमटाल से इसी महिला से चिट्टा लिया था।

Jinesh Kumar