पैंशनर्ज की उपेक्षा का लोकसभा में मिलेगा जवाब

Tuesday, Sep 04, 2018 - 12:33 PM (IST)

चंबा (विनोद): हिमाचल प्रदेश पैंशनर वैल्फेयर एसोसिएशन के राज्य प्रवक्ता पी.सी. ओबराय ने कहा कि प्रदेश की नई सरकार को सत्ता पर काबिज हुए 9 माह होने को हैं लेकिन अभी तक इस सरकार ने राज्य के पैंशनर्ज की कोई भी मांग पूरी नहीं की है। ऐसे में खुद को पैंशनर वर्ग हितैषी कहने वाली यह सरकार अब इस वर्ग के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया क्यों अपनाए हुए है। सरकार के इस रवैये के चलते प्रदेश के पैंशनर्ज में उसके खिलाफ रोष पैदा होने लगा है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश के इस समय करीब डेढ़ लाख पैंशनर्ज सरकार से उम्मीद भरी निगाहें लगाए हुए हैं लेकिन इस वर्ग की उम्मीदों पर यह सरकार खरा उतरती हुई नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर इस वर्ग के प्रति सरकार ने अपना यही रवैया रखा तो उसे आने वाले लोकसभा चुनावों में इसका करारा जवाब मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जनवरी, 2018 से जुलाई, 2018 तक महंगाई भत्ते की राशि अक्सर जारी की जाती है लेकिन अफसोस की बात है कि अभी तक नई सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। 

Ekta