राजेंद्र राणा बोले- सबसे ज्यादा लीड देने वाली पंचायतों को मिलेंगे 10 लाख

Friday, Dec 22, 2017 - 02:39 PM (IST)

सुजानपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने अपनी जीत का आगाज करते हुए सबसे पहली घोषणा इलाकावासियों के लिए कर दी है। राणा को विधानसभा क्षेत्र के 103 बूथों में से पहले 3 बूथों में जहां पर सबसे ज्यादा मतदान उनके पक्ष में हुआ है, उन पंचायतों को 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है। जारी की गई इस राशि में सबसे ज्यादा लीड वाली पहली पंचायत को 5 लाख, दूसरे नंबर पर आने वाली पंचायत को 3 लाख और तीसरे स्थान पर आने वाली पंचायत को 2 लाख रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए दी जाएगी। 


राशि देने की घोषणा गुरुवार को विधायक राणा ने सुजानपुर में आकर की। सुजानपुर में पहुंचकर राणा ने बताया कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने से पहले और आचार संहिता लागू होने से पहले उन्होंने घोषणा की थी कि पूरी विधानसभा क्षेत्र में ऐसी पंचायतें जो उन्हें बंपर मतदान का तोहफा देंगी। उन्हें 10 लाख रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए जारी की जाएगी। ऐसे में उन्होंने अपना पहला वायदा क्षेत्र की जनता के लिए जो किया था, उसे पूरा कर दिया है।