विधायक खुद भरेंगे बिल, सत्र में माननीयों के खान-पान पर सब्सिडी खत्म

Tuesday, Dec 10, 2019 - 10:32 AM (IST)

तपोवन (धर्मशाला) (ब्यूरो): देश की संसद द्वारा सत्र के दौरान माननीयों के खान-पान पर सब्सिडी  खत्म करने के फैसले के बाद जयराम सरकार ने भी विधानसभा सत्र में सदस्यों के भोजन व खान-पान पर सब्सिडी  समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री की सहमति के बाद लिया गया। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान सत्र में तो पुरानी व्यवस्था चलती रहेगी, लेकिन आगामी बजट सत्र से विधायकों एवं मंत्रियों को सब्सिडी पर भोजन/अल्पाहार पर सब्सिडी  समाप्त कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में संसद में सदस्यों के भोजन में सब्सिडी खत्म करने का फैसला लिए जाने के बाद हमसे भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही थी। 

सोशल मीडिया पर जनता के साथ ही पक्ष और विपक्ष के सदस्यों का उनके पास इसे लेकर आग्रह आया। विपक्ष से चर्चा के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है कि अगले साल बजट सत्र से सब्सिडी की व्यवस्था समाप्त की जाएगी। सी.एम. ने विधानसभा अध्यक्ष से भी आग्रह किया कि अगले सत्र से नो प्रोफिट-नो लॉस पर सदस्यों के लिए खान-पान की व्यवस्था की जाए। 

Edited By

Simpy Khanna