Hamirpur: होली उत्सव में कई प्रतियोगिताओं के आयोजन से दिया जाएगा नशा निवारण का संदेश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 09:46 AM (IST)

सुजानपुर। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव सुजानपुर-2025 के चारों दिन कई प्रतियोगिताओं के आयोजन के माध्यम से नशा निवारण का संदेश दिया जाएगा। ‘होली के रंगों का यही है इशारा, नशा मुक्त हो प्रदेश हमारा’ थीम के साथ आयोजित की जाने वाली इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा विजेताओं के लिए आकर्षक ईनाम दिए जाएंगे।

प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और आयोजन समिति के गैर सरकारी सदस्यों के साथ बैठक के दौरान एसडीएम एवं मेला अधिकारी संजीत सिंह ने बताया कि उत्सव के पहले दिन 12 मार्च को महिलाओं और बच्चों के लिए मेहंदी प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, लैमन रेस और कप रेस तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 100 मीटर दौड़ आयोजित की जाएगी।

13 मार्च को महिलाओं और बच्चों के लिए रस्साकशी, थ्री-लैग रेस, मटका फोड़ प्रतियोगिता और पेपर डांस तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए अंताक्षरी आयोजित की जाएगी। 14 मार्च को महिलाओं और बच्चों के लिए पेंटिंग, रंगोली, कप स्ट्रा-बॉल गेम और बिस्कुट स्लाइडिंग गेम तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए आइडेंटिफाई ट्यून्स प्रतियोगिता होगी। 15 मार्च को महिलाओं और बच्चों के लिए रिंग टॉस गेम, बैलून कप गेम, डॉज बॉल और बैलून स्ट्रा गेम्स तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैलून रेस करवाई जाएगी।

एसडीएम ने बताया कि रस्साकशी प्रतियोगिता की विजेता टीम को 31 हजार रुपये और उपविजेता को 21 हजार रुपये ईनाम दिया जाएगा। जबकि, अन्य प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 3100, 2100 और 1100 रुपये की राशि दी जाएगी। महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता में एक टीम में 15 सदस्य होंगी। पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को अपने लिए बोर्ड साथ लाना होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News