इस बाबा के पास मिली तेंदुए की खाल

Monday, Feb 27, 2017 - 04:15 PM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में मंडी पुलिस ने पंडोह जिले में एक बाबा से तेंदुए की खाल बरामद की है।  गौरतलब है कि बाबा 2014 से पंडोह क्षेत्र के थाच स्वयंभू मंदिर में बतौर पुजारी रह रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना पर बाबा के पास जानवर की खाल गुप्त सूचना मिली। इस पर सीआईए की टीम ने मंदिर व मंदिर के साथ बने कमरे में दबिश दी। दरअसल टीम ने यहां पर जानवरों की खाल के 8 टुकड़े बरामद किए हैं। यह खाल बहुत पुरानी है। हालांकि, पुलिस इसे तेंदुए की खाल ही मान रही है। लेकिन, जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि यह खाल किस जानवर की है। बता दें कि आरोपी बाबा की पहचान सिया त्यागी पुत्र बजरंग दास निवासी तीन पीपल पंडोह के रूप में हुई है। एसपी मंडी प्रेम कुमार ठाकुर ने कहा कि आरोपी बाबा को अदालत में पेश किया है, जहां से आरोपी को तीन का रिमांड मिला है। बाबा को 28 फरवरी को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है।