पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व वैश्विक स्तर पर उभरकर आया सामने : बलदेव शर्मा

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 02:19 PM (IST)

हमीरपुर : भाजपा जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक स्तर पर वसुदैव कुटुम्बकम के भाव से जो छवि बनाई है, उसकी बदौलत प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व विश्व व्यापी उभरकर सामने आया है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकट में प्रधानमंत्री द्वारा भारत से अमेरिका व स्पेन दवाइयां व उपकरण भेजकर प्रधानमंत्री ने वास्तव में समूचे विश्व को एक परिवार के रूप में समझने का भाव दिखाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता किसी न किसी तरह से राहत की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में भी राजनीति खोजते हैं। कहा कि अच्छा होता कि राजनीति से ऊपर उठकर विपक्षी राजनीति दल सामने आते। हमीरपुर में कुछ नेता जब इक्टठे होते हैं तो अच्छी बात करते हैं और वहीं नेता जब जनता में जाते हैं तो अपनी राजनीति चमकाते हैं। 

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, जन-धन खाता, उज्जवला योजना और किसानों को सालाना 6000 रुपए देने वाली किसान सम्मान जैसी योजनाएं लागू कर गांव-गरीब और किसानों का ख्याल रखा है। जवानों और किसानों की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि हिमाचल जवानों व किसानों का प्रदेश है और दोनों की भूमिका बड़ी अहम है। उनके जज्बे को नमन करता हूं। पूरा विश्व कोविड संकट से गुजर रहा है। सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है कि कामकाज चलता रहे, आर्थिक गतिविधियां चले और विकास का पहिया नहीं थमे। सरकार की योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंचे। सरकार द्वारा वर्चुअल रैली को मूर्तरूप दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा किसान की चिंता की जा रही है। किसान को मुनाफा देना, सूक्ष्म सिचाई का बढ़ावा देना और खेत के उत्पादन को बढ़ाना भाजपा का लक्ष्य है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News