PICS: पिछले 24 घंटों से भारी बारिश ने मचाई तबाही, भूस्‍खलन से कई बसें फंसी

Wednesday, Jul 12, 2017 - 02:02 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में पिछले 24 घंटों से जारी भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। कई इलाकों में भूस्‍खलन होने से सड़कें बंद हो गई हैं। चंबा और मंडी के कई इलाकों में देर रात से जारी भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। यहां धरशां सेई कोठी में पठानकोट बस मलबे में फंस गई। इससे बस सवार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद इसे मलबे से निकाला जा रहा है। वहीं, मंडी में एनएच 154 में पठानकोट के पास गुम्मा खाली नाला में मलबा गिरने से सड़क बंद हो गई है। 



भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में घुसा पानी
काफी गाड़ियों के फंसे होने की भी सूचना है। ऊना में भी भारी बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है। यहां अगले 24 घंटे के दौरान भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। राज्य के 10 जिलों शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।