अब और भी हसीन होगा कालका-शिमला ट्रैक का सफर, जानने के लिए पढ़ें खबर

Sunday, Mar 03, 2019 - 10:08 PM (IST)

सोलन: यूनेस्को विश्व धरोहरों में शामिल हो चुके कालका-शिमला ट्रैक का सफर अब और भी हसीन होगा। रेलवे विभाग द्वारा कुछ समय पहले इस ट्रैक पर विस्टाडोम कोच उतारने के बाद अब जल्द ही नई रेल कार और ओपन रैस्टोरैंट कोच चलाने की तैयारी हो गई है। इसके लिए रविवार को दोनों का ट्रायल भी किया गया। इससे न केवल देशी और विदेशी पर्यटक रेलमार्ग से सफर करने के लिए आकॢषत होंगे बल्कि प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि कालका-शिमला रेलवे ट्रैक का निर्माण ब्रिटिश शासनकाल के दौरान सन 1903 में पूरा हुआ था। नैरोगेज इस ट्रैक की लम्बाई 96.60 किलोमीटर है और इसमें कुल 103 टनल हैं। ट्रैक के 100 वर्ष पूरे होने के बाद इसे यूनेस्को वल्र्ड हैरिटेज घोषित किया गया। देश व विदेश से आने वाले पर्यटक इस ऐतिहासिक ट्रैक पर सफर करने के लिए लालायित रहते हैं।

कालका से कनोह रेलवे स्टेशन तक चली नई रेल मोटर कार

अभी तक इस ट्रैक पर पुरानी रेल कारें व ट्रेन ही चल रही थीं लेकिन पिछले कुछ समय में इसमें नवीनता लाने के प्रयास किए गए हैं और इसी के तहत इस ट्रैक पर कुछ समय पहले नया विस्टाडोम कोच चलाया गया। इसकी सफलता के बाद अब इस ट्रैक के लिए नई रेल मोटर कार नंबर-4 का निर्माण किया गया है। यह रेल कार आधुनिक सुविधाओं से लैस है और रविवार को ट्रायल के तौर पर इसे कालका से कनोह रेलवे स्टेशन तक चलाया गया। इससे 2 दिन पहले भी धर्मपुर तक इसका ट्रायल लिया गया था।

सफर के साथ-साथ कॉफी का भी लुफ्त उठाएंगे पर्यटक

इसके अलावा पर्यटकों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने और उनके सफर को अधिक रोमांचक व हसीन बनाने के लिए ओपन रैस्टोरैंट का निर्माण किया गया है। इसमें पर्यटक सफर के साथ-साथ कॉफी व अन्य खाद्य वस्तुओं का भी आनंद उठा सकेंगे। यह कोच अन्य ट्रेन के साथ आएगा और इसका भी रविवार को ही ट्रायल लिया गया। यह कोच शिमला तक गया और लोगों ने इसका आनंद भी उठाया।

वादियों के दीदार को नहीं देखना पड़ेगा बाहर

अब हिमाचल की मनोरम वादियों के दीदार के लिए खिड़कियों से बाहर झांकने की भी आवश्यकता नहीं है। इसके अंदर लगी एल.ई.डी. में पर्यटक बाहर के नजारे देख सकेंगे। इसके लिए रेल कार के बाहर की ओर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं।

पुराने कोच को मोडिफाई कर बनाया ओपन रैस्टोरैंट

ओपन रैस्टोरैंट चारों ओर से खुला है और इसमें रैस्टोरैंट की तरह ही टेबल और कुर्सियां लगी हैं। इस कोच में 3 टेबल हैं और एक समय में 12 लोग इसमें बैठ सकते हैं। यह ओपन रैस्टोरैंट पुराने कोच से तैयार किया गया है और इसे बनाने में करीब 10 लाख रुपए खर्च आया है। इसमें कॉफी वैंडिंग मशीन, माइक्रोवेव व डी फ्रीजर की सुविधा उपलब्ध है।

नई रेल कार में हैं ये सुविधाएं

नई रेल कार में विस्टाडोम की तरह ही शीशे लगे हैं और इसमें टॉयलेट की भी सुविधा पर्यटकों के लिए दी गई है जोकि पहले वाली रेल कार में नहीं थी। यह रेल कार पूरी तरह एयर कंडीशन है। उत्तर रेलवे कालका के कोच डिपो ऑफिसर अमरजीत शर्मा ने यह जानकारी दी है।

Vijay