गाड़ी में ऐसे लाया जा रहा था नशे का सामान, 2 गिरफ्तार

Friday, Jun 09, 2017 - 12:01 AM (IST)

परवाणु: पुलिस ने कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर परवाणु के साथ लगते टी.टी.आर. चौक पर एक कैंटर से शराब का जखीरा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने टी.टी.आर. चौक में नाका लगा रखा था। इस दौरान चंडीगढ़ की ओर से शिमला जा रहे एक कैंटर को तलाशी के लिए रोका तो उसमें 90 पेटियां अंग्रेजी शराब फॉर सेल इन हरियाणा की बरामद हुईं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैंटर चालक एवं मालिक मनमोहन सिंह व परिचालक नरेश कुमार को गिरफ्तार कर कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया। 

शिमला के रहने वाले हैं आरोपी
बताया जा रहा है कि दोनों ही आरोपी शिमला के रहने वाले हैं और बाहरी राज्यों से नशे की खेप प्रदेश में पहुंचा रहे थे। पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रदेश में शराब महंगी है और इसके चलते बाहरी राज्यों से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। अवैध कारोबार करने वाले नए-नए तरीके अपना रहे हैं और बुधवार देर रात को पकड़े गए शराब के जखीरे को भी पीछे व ऊपर से ईंटों से छिपा कर ले जाया जा रहा था ताकि किसी को भी इसके बारे में शक न हो सके।