गोलीकांड के आरोपी की सूचना देने वाले को मिलेगा 1 लाख का इनाम

Wednesday, May 02, 2018 - 09:16 AM (IST)

सोलन: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने टी.सी.पी. विभाग की सहायक नगर नियोजन अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर फरार हुए आरोपी की सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को कसौली-धर्मपुर के 13 होटलों के अवैध निर्माण को गिराने गई टीम पर एक होटल के मालिक ने गोलियां दाग दीं।


शुरूआती जांच में पुलिस को पता चला है कि नारायणी गैस्ट हाऊस का मालिक आरोपी विजय ठाकुर विद्युत विभाग में कर्मचारी है और उसने अपने होटल के पास अचानक से रिवॉल्वर निकालकर पहले लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी गुलाब को गोली मारी और इसके बाद सहायक टाऊन प्लानर शैल बाला पर गोलियां दाग दीं। इनमें से 1 गोली उनके मुंह व दूसरी छाती पर लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि लोक निर्माण विभाग का कर्मचारी गुलाब सिंह घायल हो गया, जिसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। 

Vijay