इस अस्पताल का दर्जा 100 बैड का और मरीज मात्र 5 दाखिल

Wednesday, Oct 31, 2018 - 04:16 PM (IST)

पपरोला : प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाने का दम भरने वाली सरकार व स्वास्थ्य विभाग के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जिला कांगड़ा में कई अस्पताल स्टाफ  की कमी से जूझ रहे हैं जिसका खामियाजा आम जनता को महंगे निजी अस्पतालों की शरण में जाकर चुकाना पड़ रहा है। आपको बता दें कि सिविल अस्पताल बैजनाथ के इतिहास में पहली बार आई.पी.डी. में भारी गिरावट दर्ज हुई है। हैरत की बात है कि 100 बैड के इस सिविल अस्पताल में इन दिनों केवल 4 या 5 मरीज ही दाखिल हैं। जबकि पिछले कई महीनों से ये आंकड़ा 20 से 30 का रहा है।

विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी के कारण अस्पताल दिनोंदिन मरीजों का अभाव झेल रहा है। सिविल अस्पताल में गायनी विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट के पद सहित मैडीसन स्पैशलिस्ट का पद पिछले काफी समय से रिक्त चला हुआ है। इस बारे बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने बताया कि इस बाबत उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार को अवगत करवा दिया है व जल्द ही अस्पताल में रिक्त चल रहे पद भर दिए जाएंगे। 
 

kirti