Chamba: बर्फ के बीच एक्स-रे मशीन उठाकर जगत पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 05:56 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए भारी बर्फबारी में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें पैदल सफर कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं। बर्फबारी के बीच चिकित्सा खंड भरमौर में एनटीईपी के एसटीएस किशन चंद ठाकुर, आईसीटीसी पवन भारद्वाज तथा लैब तकनीशियन देवेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम दूरदराज पंचायत जगत पहुंची।

इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। टीम ने बर्फ में पैदल एक्स-रे मशीन को उठाकर साइट पर पहुंचाया। टीबी मुक्त भारत तथा हिमाचल अभियान को सफल बनाने में दिन-रात लगी इस टीम ने दूरदराज की पंचायतों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान एक्स-रे तथा खून के सैंपल लिए गए। इस मौके पर किशन चंद ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति इस कार्यक्रम से अछूता न रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News