Watch Video: सिर चढ़कर बोल रहा अधिकारियों पर नीली बत्ती का भूत, पुलिस ने की जब्त

Thursday, Jun 08, 2017 - 11:42 AM (IST)

बद्दी (आदित्य कुमार): मोदी सरकार ने वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए चाहे लाल और नीली बत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगा दी हो, लेकिन कुछ सरकारी अधिकारी ऐसे भी हैं, जिनको वीआईपी स्टेटस से हाथ धोना बर्दाश्त नहीं। ऐसा ही एक मामला बद्दी में भी सामने आया है जहां पुलिस ने शहर में नीली बत्ती लगाकर घूम रही एक गाड़ी का चालान किया। नीली बत्ती में सवार शख्स खुद को दिल्ली का पुलिस कमीश्नर बता रहा था।


300 रुपए का जुर्माना लगाकर छोड़ा
बताया जाता है कि एक हौंडा सिटी कार ने जैसे ही बद्दी टोल बैरियर क्रॉस किया, तो उसने गाडी में नीली बत्ती लगा ली। जब कार ड्राइवर को पुलिस ने रोका तो उसने खुद को दिल्ली का पुलिस कमिश्नर बताया, जिसे सुनते ही पुलिस कर्मी घबरा गए और उन्होंने गाड़ी को आगे जाने की अनुमती दे दी। लेकिन मीडिया कर्मियों ने इसकी शिकायत एसएचओ को की और तुरंत कारवाई करते हुए उस गाड़ी से नीली बत्ती हटवाई और महज 300 रुपए का जुर्माना लगाकर उसे छोड़ दिया। इस मामले पर पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे है कि अगर सरकार ने गाड़ियों पर नीली बत्ती पर बेन लगाया हुआ है तो क्यों उसे मात्र 300 रुपए जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया?