मौसम के कड़े तेवरों ने रोकी जिंदगी की रफ्तार, 120 से अधिक सड़कें हुई बाधित

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 11:52 AM (IST)

चम्बा/डल्हौजी (ब्यूरो): मौसम के कड़े तेवरों ने जिंदगी की रफ्तार रोक दी है। बुधवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौरा जारी रहा, वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश होती रही। इससे पांगी घाटी का शेष दुनिया से संपर्क कट गया है। इसके अलावा जिले की 120 से अधिक सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई हैं। इसमें अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें शामिल हैं, वहीं आधा दर्जन से अधिक बस रूट भी फेल हो गए हैं।

मंगलवार शाम से हल्की बर्फबारी से यहां सड़कों पर फिसलन पैदा हो गई थी जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विद्युत उपमंडल डल्हौजी के सहायक अभियंता प्रवेश ठाकुर ने बताया कि 220 के.वी. विद्युत सब स्टेशन जसूर में विद्युत उपकरणों का रखरखाव किया जाना है जिसके चलते वीरवार को अढ़ाई बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बाधित रह सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News