हमीरपुर में बढ़ती सर्दी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, गहरी धुंध दे रही हादसों को न्यौता(Video)

Thursday, Dec 26, 2019 - 04:21 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : हमीरपुर में गत दो तीन दिनों से मौसम में आए भारी परिवर्तन से तापमान में गिरावट आ गई है। शाम होते ही धुंध छा जाने से आवाजाही प्रभावित हो रही है तो वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सुबह के समय में भी सूर्यदेव के दर्शन देरी से होने के चलते लोगों को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। बाजारों में भी दुकानदारों के द्वारा ठंड से बचने के लिए आग जलाकर सेकते हुए देखा जा रहा है। ठंड से बचने के लिए आग जलाकर सेक रहे लोगों ने बताया कि दो तीन दिनों से काफी ठंड बढ गई है और इस कारण ठंड से बचाव केलिए गर्म कपडों के अलावा दिन भर आग सेकनी पड़ रही है। 

लोगों ने बताया कि ठंड के साथ रात के समय में गहरी धुधं होने के कारण हादसे होने का डर बना रहता है और गाड़ियां तक चलाना मुश्किल हो रहा है जिससे काफी समस्या हो रही है। वहीं कपडा विक्रेता अश्वनी जगोता का कहना है कि ठंड के मौसम में शिमला से भी ज्यादा ठंडी हवाएं चल रही है जिससे लोग ठिठुर रहे है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ठंड बढने से गर्म कपडों की सेल बढेगी। लोगों का कहना है कि ठंड बढने से शरीर कांप रहा है और एजर्ली की बीमारियां भी बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि दिन भर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो रहे है और तापमान में काफी गिरावट आ रही है।

Edited By

Simpy Khanna