घुमारवीं में इस दिन होगी दिव्यांग बच्चों की मैराथन, द ग्रेट खली दिखाएंगे हरी झंडी

Thursday, Sep 27, 2018 - 11:27 AM (IST)

घुमारवीं : डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ. के बादशाह दी ग्रेट खली उर्फ  दलीप सिंह राणा 1 अक्तूबर को घुमारवीं में आशा किरण दिव्यांग शिक्षण संस्थान के 3 दिवसीय राज्य स्तरीय विशेष कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। शिक्षण संस्थान के निदेशक योगेंद्र मलिक ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष राज्य स्तरीय कार्यक्रम घुमारवीं के एक निजी होटल में आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेशभर के दिव्यांग बच्चे सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा दिव्यांग बच्चों के लिए मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ को दी ग्रेट खली हरी झंडी दिखाएंगे।

उन्होंने बताया कि घुमारवीं के निजी होटल में 30 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिव्यांग बच्चे अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि 3 दिनों तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में दिलवान सिंह, राजू राज, सतविंद्र कौर, नेहा चौधरी, इंदु बाला व कल्पना तोमर सहित चंडीगढ़ के अमित्य इंटरनैट गु्रप सहित अन्य सैलिब्रिटी भी अपनी प्रस्तुति देंगे। आशा किरण दिव्यांग संस्थान की प्रबंध निदेशक बर्फी देवी ने बताया कि सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ डी.सी. बिलासपुर विवेक भाटिया करेंगे जबकि प्रतियोगिताओं के समापन पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वी.सी. डा. सिकंदर कुमार बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

kirti