सरकार ने 3 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले शिक्षकों को दी राहत

Friday, Sep 08, 2017 - 12:21 PM (IST)

शिमला: 3 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को राज्य सरकार ने राहत दी है। सरकार ने मार्च और सितंबर महीने में साल में 2 बार इन कर्मचारियों को नियमित करने के आदेश दिए हैं, जिन्होंने अनुबंध पर 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। उधर शिक्षा विभाग पूरी तरह से अर्लट हो गया है, क्योंकि अनुबंध पर सबसे ज्यादा स्टाफ है और इनमें ज्यादातर शिक्षक हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (कार्मिक) इस बाबत आदेश दिए हैं। इनको देखते हुए सभी विभागों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके चलते विभाग के निदेशक प्रो. बीएल विंटा ने सभी संबंधित उप निदेशकों को पत्र लिखा है। 


30 सितंबर को नियमित होंगे शिक्षक
उन्होंने इस पत्र में सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को परफार्मा लिखकर भेजा है। विंटा ने स्कूल के लेक्चररों और पीजीटी शिक्षकों, जिन्होंने अनुबंध पर तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है, उनके केस भेजने को कहा है। इसके अलावा वे कब से सेवाएं दे रहे हैं। पात्र उम्मीदवार की डिटेल को प्रिंसिपल को सौंपेंगे और फिर इन्हें उच्चतर शिक्षा निदेशक को भेजे जाएंगे। निदेशक ने कहा कि 30 सितंबर तक 3 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले इन सभी शिक्षकों का डाटा परफार्मा में भेजा जाए। उधर, प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष एसएस जोगटा ने मांग की है कि कर्मचारियों को साल में 2 बार नियमित करने का सिस्टम बदलना चाहिए। उनका कहना है कि अनुबंध कर्मचारी जिस माह तीन वर्ष कार्यकाल पूरा कर लेते हैं, उन्हें इसी माह नियमित किया जाए। उन्होंने कहा इसे लेकर वे सीएम वीरभद्र सिंह से भी मिलेंगे और इस संबंध में बात करेंगे।