हिमाचल में 6 बजकर 21 मिनट पर दिखाई दिया पूर्ण चंद्र ग्रहण

Wednesday, Jan 31, 2018 - 09:33 PM (IST)

शिमला: वर्ष 2018 का पूर्ण चंद्र ग्रहण का बुधवार को शाम 5.58 मिनट पर शुरू हुआ, जो रात 8.41 मिनट तक रहा। पूर्वी भारत, असम, नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम तथा बंगाल के पूर्वी क्षेत्र में ग्रहण प्रारंभ होने के पहले ही चंद्रोदय हो गया था। इन प्रदेशों में खग्रास रूप में चंद्र ग्रहण पूरा दिखाई दिया जबकि हिमाचल में चंद्र ग्रहण शाम 6 बजकर 21 मिनट से शुरू हुआ और 7 बजकर 38 मिनट तक दिखाई दिया। चंद्र ग्रहण का असर प्रदेश में 8 बजकर 42 मिनट तक दिखाई दिया। प्रदेश में कई स्थानों पर बादल होने की वजह से चंद्र ग्रहण पूरी तरह से दिखाई नहीं दिया, जबकि कुछेक स्थानों जहां पर मौसम साफ बना हुआ था, चंद्र ग्रहण दिखाई दिया। 

वैज्ञानिकों ने दिया सुपर ब्लू मून का नाम 
वैज्ञानिकों ने इस चंद्र ग्रहण को सुपर ब्लू मून का नाम दिया है। सुपरमून के कारण चांद हर दिन के मुकाबले 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकदार दिखाई देता है। ब्लू मून की स्थिति इससे पहले 1982 में बनी थी। 35 साल बाद एशिया में ऐसा संयोग बना है जब ब्लू मून, ब्लड मून और सुपर मून एक साथ दिखाई दिया। हिंदू रीति के  अनुसार चंद्र ग्रहण के समय गंगा स्नान व तीर्थ स्थानों में स्नान करना हितकारी माना गया है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रदेश के दर्जनों लोग हरिद्वार सहित अन्य स्थानों के लिए निकले थे।