नहीं थम रहा जंगलों में आग का सिलसिला, रात भर धधकते रहे शारडा के जंगल

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 12:34 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल) : हिमाचल प्रदेश में जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है। शारडा घाट के जंगल सारी रात दहकते रहे। सूचना मिलते ही दमकल विभाग अर्की के कर्मी भी रातभर आग पर काबू पाने की कोशिश करते दिखाई दिए। गर्मियां शुरू होते ही जंगलो में आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। आजकल अधिकतर जंगल आग से सुलग रहे हैं। जिससे करोड़ो रुपयों की वनसम्पदा तो नुकसान हो रहा है वहीं जंगली जीव जंतुओं के आशियाने जलकर राख हो रहे हैं। गत वीरवार को भी कुनिहार क्षेत्र के शिव गुफा मार्ग,  शारडा घाट, सब स्टेशन जाबाल आदि जंगलों में भयावाह आग दहकती देखी जा सकती थी। जिसकी सूचना वन विभाग व  दमकल विभाग को मिलते ही वह भी आग पर काबू पाने के लिए जंगलो में पहुंच रहे हैं।

कई बार आग इतनी बेकाबू हो जाती है कि विभागीय कर्मियों के भी आग पर काबू पाने के लिए पसीने छूट रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी इस बात की है कि जंगलो में दमकल विभागीय पानी की गाड़ी न पहुंचने की वजह से कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। कर्मी  झाड़ियों की मदद से ही आग पर काबू पाते की कोशिश करते हैं। गत रात्रि को कुनिहार क्षेत्र के आस पास के अधिकतर  जंगल भी पूरी रात सुलगते रहे। गनीमत यह रही कि जंगल की आग किसी रिहायशी इलाकों तक नहीं पहुंच रही है नही तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। इस विषय बारे वनमण्डलाधिकारी अधिकारी कुनिहार एच. के गुप्ता ने कहा कि फायर सीजन शुरू हो गया है। वनों में आग लगने की वजह से वन संपदा को भी काफी नुकसान हो रहा है। आग लगने की सूचना मिलते ही विभागीय कर्मियों को मौके पर भेजा जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News