मछलियां पकड़ने से रोका तो पीटा वनरक्षक, 3 पर मामला दर्ज

Tuesday, Apr 07, 2020 - 05:23 PM (IST)

 

कुल्लू : भुठी इलाके में 3 युवकों ने एक वनरक्षक पर हमला करके उसे जख्मी कर दिया। जानकारी के अनुसार ये युवक कफ्र्यू के दौरान सरवरी खड्ड में मछलियां पकड़ रहे थे और जब वनरक्षक ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो इस पर आग बबूला हुए इन युवकों ने वनरक्षक पर हमला कर दिया जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वनरक्षक दिनेश कुमार गश्त पर थे कि इस दौरान सूमा गांव के पास उन्होंने कुछ युवकों को सरवरी खड्ड में मछलियों का शिकार करते हुए देखा।

जब पास जाकर इन युवकों को पूछा तो युवकों ने दिनेश कुमार पर धावा बोल दिया। आरोपियों के विरुद्ध कफ्र्यू के दौरान इस प्रकार घूमने व साथ में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के जुर्म में भी केस दर्ज है। आरोपियों की पहचान सुनील कुमार पुत्र कालू राम, मोनू पुत्र सुखराम और प्रवीण पुत्र तेज राम सभी निवासी सुमा के रूप में हुई है। कुल्लू के एस.पी. गौरव सिंह ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

kirti