हिमाचल में अब सिर्फ 50 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना

Friday, Jan 20, 2017 - 12:00 PM (IST)

कुल्लू : डी.सी. कुल्लू यूनुस ने जिला कुल्लू में विभिन्न होटलों, ढाबों में परोसी जाने वाली खाद्य सामग्री की परचून दरें निर्धारित की हैं। यह दरें सभी प्रकार के करों को मिलाकर तय की गई हैं। मीट बकरा, मेंढ़ा 300 रुपए प्रति किलो, मीट सूअर 110, चिकन, ब्रॉयलर, ड्रैस्ड 180, मछली 120 और मछली फ्राई की दरें 180 रुपए प्रतिकिलो होंगी। इसी प्रकार विभिन्न ढाबों में परोसे जाने वाले भोजन की दरें भी निर्धारित की गई हैं, जिसमें चपाती तंदूरी 5 रुपए, चपाती तवा 4, परांठा स्टफ्ड 15 रुपए जबकि परांठा प्लेन 12 रुपए निर्धारित किया गया है। इसी तरह चने के साथ 2 पूरी 28 रुपए, चावल-चपाती साथ में दाल, सब्जी, कढ़ी 50 रुपए, चावल परमल 20 रुपए, दाल सामान्य 20 रुपए, दाल फ्राइड 30 रुपए, सब्जी 35 रुपए, पालक-मटर-पनीर 50 रुपए प्रति प्लेट निर्धारित की गई है।

पैकेट दूध प्रिंट दरों के अनुसार
मीट 5 पीस सहित 85 रुपए प्रति प्लेट जबकि चिकनकरी 65 रुपए प्रति प्लेट दर रहेगी। इसी तरह दूध स्थानीय आपूर्ति 30 रुपए, दूध उबला हुआ स्थानीय आपूर्ति की दर 32 रुपए प्रति लीटर रहेगी। पैकेट दूध प्रिंट दरों के अनुसार, पनीर 240 रुपए और दही 50 रुपए प्रति किलो बेचा जाएगा। ठंडे पेय प्रिंट दरों के अनुसार और सोडा प्रति बोतल की दर 6 रुपए रहेगी। डी.सी. ने बताया कि सभी डीलरों को खाद्य वस्तुओं की मूल्य सूची संबंधित मालिक द्वारा हस्ताक्षरित अपने व्यावसायिक परिसर में लगानी होगी। ये दरें इस अधिसूचना के प्रकाशन से एक माह तक वैध रहेंगी।