यहां फिर भरी जाएंगी उड़ानें, मौसम खराब होने के चलते हुई थी रद्द

Wednesday, Jan 18, 2017 - 12:32 PM (IST)

कुल्लू: कुल्लू व लाहौल-स्पीति को आपस में जोड़ने वाले रोहतांग दर्रा के बाद अब लाहौलियों को हवाई उड़ान का ही सहारा बचा हुआ है। मौसम के खराब होने के चलते लाहौल के लिए पहली उड़ान रद्द हो गई थी। इसके चलते अब बुधवार को दोबारा 2 हवाई उड़ानों का शैडयूल जारी किया गया है, लेकिन मौसम का बिगड़ा मिजाज लाहौल के लोगों के लिए भारी पड़ रहा है। 


मौसम साफ रहा तो करवाई जाएंगी 2 उड़ानें
जानकारी के अनुसार लाहौल में कई मरीज तथा नौकरीपेशा लोग हैलीकॉप्टर के इंतजार में हैं। मंगलवार को भी उदयपुर और स्तींगरी के लिए उड़ानें होनी थीं लेकिन लाहौल और कुल्लू में दिनभर घने बादल छाए रहने से उड़ानें रद्द हो गईं। उड़ान प्रभारी कुल्लू योग राज धीमान ने कहा कि मौसम खराब होने पर उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि मौसम साफ रहने पर बुधवार को लाहौल-स्पीति के लिए 2 उड़ानें करवाई जाएंगी।