बड़ा भंगाल के लिए कुल्लू से रवाना हुई राशन की पहली खेप

Friday, Aug 10, 2018 - 04:37 PM (IST)

कांगड़ा: कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल के लिए शुक्रवार को राशन की पहली खेप भेज दी गई है। जिलाधीश संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने कुल्लू जिला के पतलीकुहल से खच्चरों पर राशन ले जा रहे दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पहली खेप में 3.50 क्विंटल राशन बड़ा भंगाल के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अगले दिनों में भी खच्चर मार्ग से बड़ा भंगाल के लिए राशन की आपूर्ति जारी रहेगी।

पहले हैलीकॉप्टर से पहुंचना था राशन
बता दें कि पहले चम्बा से हैलीकॉप्टर के जरिये बड़ा भंगाल के लिए राशन और अन्य आवश्यक वस्तुएं भेजने का प्रयास किया गया था लेकिन मौसम खराब होने के कारण हैलीकॉप्टर की उड़ान संभव नहीं हो सकी। इसलिए अब पतलीकूहल से खच्चर मार्ग से बड़ा भंगाल के लोगों को समुचित मात्रा में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाई गई है।

Vijay