मुफ्त पार्किंग के लिए बाल स्कूल का खेल मैदान बना वाहन चालकों की पहली पसंद

Sunday, Nov 11, 2018 - 11:53 AM (IST)

हमीरपुर : शहर में दर्जन भर पार्किंग स्थल हैं, जहां पर लोग अपने वाहन खड़े कर सकते हैं, परंतु इंसानी फितरत में शामिल अगर मुफ्त मिले तो खर्च क्यों करना। ऐसा ही वाकया हमीरपुर के बाल स्कूल के खेल के मैदान में इन दिनों देखने को मिल रहा है। बता दें कि यही इकलौता स्थान है जहां सॢदयों के दिनों में लोग धूप का आनंद लेते हैं, जिसके चलते शिक्षा विभाग द्वारा मैदान के गेट को खुला रखा जाता है, परंतु जैसे ही मैदान के गेट खुलते हैं वहां पर वाहन पार्क करने वाले अपना अड्डा जमा लेते हैं। वहीं जब कभी बारिश होती है तब वाहनों के कारण उड़ाई गई मिट्टी कीचड़ में तबदील हो जाती है और मैदान को सूखने में कई हफ्तों का समय लग जाता है, जिसके चलते मैदान खराब हो जाता है और खिलाडिय़ों को परेशानी झेलनी पड़ती है।

kirti