आग की भयंकर लपटों से 22 घंटे तक जली फैक्ट्री, बड़ी मुश्किल से ऐसे पाया काबू

Monday, Mar 27, 2017 - 03:43 PM (IST)

सोलन: नालागढ़ के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी के टायर उद्योग केआरएम में रविवार को लगी भीषण आग पर 22 घंटे के बाद सोमवार को विभाग की 13 गाड़ियों ने काबू पाया। बताया जाता है कि आग से उद्योग का भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इस घटना के चलते प्रशासन ने साथ सटी प्रवासियों की कॉलोनियों को भी खाली करवा दिया था।  


तेज हवा ने बढ़ाई थी मुश्किलें
हवा के तेज रूख ने भी उद्योग की आग में घी डालने का काम किया। दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बावजूद हवा ने आग को और भीषण रूप दे दिया। इस दौरान पानी की कमी देखने को मिली। लोगों के अनुसार सुबह से ही उद्योग से काफी मात्रा में धुंआ निकल रहा था। फायर आफिसर बद्दी प्रकाश चंद शर्मा ने कहा कि 2 बजे आग की सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। शहर में फायर हाइड्रेंट न होने से दमकल के वाहन पानी के लिए निजी उद्योगों में भागदौड़ करते रहे। आग काबू करने में जुटे दमकल विभाग की मदद के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा एल्मबिक चौक से हरिपुर रोड तक सड़क बंद करना पड़ा। इसके बावजूद हजारों की तादाद में लोग उद्योग की आग का वीडियो बनाने व घटनाक्रम को निकट से देखने में जुटे रहे। पुलिस को भी भीड़ हटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।